Haryana Board Result: खत्म होगा इंतजार, इस तारीख तक आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

Haryana Board Result
Haryana Board Result: खत्म होगा इंतजार, इस तारीख तक आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Board Result: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं दे चुके विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। हरियाणा शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 15 या 16 मई को रिजल्ट जारी कर सकता है। चेयरमैन डा. वीपी यादव ने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्किंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। जिसके चलते 15 या 16 मई से पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। Haryana Board Result

चेयरमैन डा. वीपी यादव ने कहा कि अबकी बार 10वीं कक्षा का परिणाम अब तक के परिणामों के औसत से 25 से 30 प्रतिशत तक अधिक आने की संभावना है। क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के मूल्यांकन प्रणाली में सीबीएसई के पैटर्न को अपनाया है। जिसके चलते ये परिणाम बढ़े है।

हरियाणा की अन्य खबरें पढ़ें | Haryana Board Result

हरियाणा की मंडियों में 218631 टन गेहूं की खरीद: हरियाणा की विभिन्न मंडियों और खरीद केंद्रों में 218631 टन गेहूं की आवक हो चुकी है। उपायुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है। मंडियों में पहुंचे 218631 गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 65314 टन, हैफेड 91030 टन, एचडब्ल्यूसी 53357 तथा एफसीआई ने 8930 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि बरोदा खरीद केंद्र पर 1300 टन, भैंसवाल 730 टन, बिचपड़ी 195 टन, दतौली 4044 टन, फरमाणा 3781टन, गन्नौर मंडी में

22767 टन, गोहाना में 75480 टन, कासंडी 4430 टन, कथूरा 3615 टन, खानपुर 5273 टन, खरखौदा 27450 टन, मुण्डलाना 4150 टन, मुरथल 7329 टन, नाहरा 5280 टन, पुगथला 11457 टन, पुरखास 6247 टन, रूखी 2770 टन, सनपेड़ा 6940 टन, सोनीपत साइलो पर 5149 टन तथा सोनीपत मण्डी में 20244 टन गेहूं की आवक हुई है। उपायुक्त ने बताया कि 218631 टन गेहूं को 13512 किसान लेकर आये हैं और गेहूं की खरीद 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गयी है।

भाजपा का ‘400 पार’ नारा पूरी तरह फुस्स साबित होने वाला है: हुड्डा

हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लोकसभा चुनावों में 400 सीटों से अधिक जीतने वाला नारा पूरी तरह फुस्स साबित होने वाला है। हुड्डा ने यहां पत्रकारों से कहा कि पूरे देश की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है। जो चुनावी विश्लेषक कुछ दिन पहले भाजपा को आठ से नौ सीटें दे रहे थे, आज वहीं लोग उसे हराता हुआ दिखा रहे हैं। तमाम चुनावी सर्वे बता रहे हैं कि कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है और भाजपा का ग्राफ गिरता जा रहा है। Haryana Board Result

मतदान की तारीख आते-आते स्पष्ट हो जायेगा कि हरियाणा में कांग्रेस एकतरफा जीत रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने की नींव भी पड़ जायेगी, क्योंकि भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी है। आज बेरोजगार युवा सड़कों पर बारात निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं, न्यूनतम समर्थन मूल्य( एमएसपी) नहीं मिलने से नाराज किसान मंडियों में परेशान बैठे हैं और घटती आमदनी से मजदूर, कामगार और मध्यम वर्ग हताश हो चुका है। 2014 तक देश के सबसे समृद्ध प्रदेश रहे हरियाणा की 63 प्रतिशत जनता को भाजपा ने गरीबी के दलदल में धकेल दिया है।

यह भी पढ़ें:– Arvind Kejriwal Case: सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आया कोर्ट का बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here