सेवानिवृत्ति पर एडीजे अवधेश कुमार पाण्डेय को दी भावभीनी विदाई

Kairana News
Kairana News: सेवानिवृत्ति पर एडीजे अवधेश कुमार पाण्डेय को दी भावभीनी विदाई

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: करीब 14 माह तक एससी/एसटी कोर्ट में तैनात रहे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार पाण्डेय को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान पुष्प वर्षा करके उन्हें विदा किया गया। Kairana News

जनपद न्यायालय परिसर में स्थित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कोर्ट में तैनात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार पाण्डेय सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति पर न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने पुष्प मालाएं पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। उन्होंने 16 अप्रैल 2024 को एडीजे के रूप में जनपद शामली में कार्यभार संभाला था। वह मूल रूप से जनपद जौनपुर के रहने वाले है। वर्ष-2006 में बतौर न्यायिक अधिकारी उनकी पहली नियुक्ति जनपद बाराबंकी में हुई थी। शामली में तैनाती से पूर्व आजमगढ़, चित्रकूट, गोरखपुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद जिलों में भी वह अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है। Kairana News

इस दौरान एडीजे अवधेश कुमार पाण्डेय ने कैराना में बिताए गए अपने अनुभव को सभी के साथ में साझा किया। साथ ही, स्नेहपूर्ण विदाई के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बृजेश कुमार शर्मा, एडीजे ऋतु नागर, एडीजे पॉक्सो विशेष सीमा वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा व न्यायिक अधिकारी आशीष कांबोज, प्रशांत कुमार, ईशा चौधरी, आंचल कसाना, अंकित त्यागी, अमर प्रसाद, दिव्या चंद्रा, शिवानी चौधरी तथा जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान समेत अनेकों अधिवक्तागण मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जाखल की भूमिका शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का किया नाम रोशन, क्षेत्र में खुशी के लहर