सेवा और समर्पण के रूप में मना जन्मदिन: राजकुमार ने किया 100 पौधे रोपण और 23वीं बार रक्तदान

Sirsa
Sirsa: राजकुमार ने किया 100 पौधे रोपण और 23वीं बार रक्तदान

गांव ढुकड़ा निवासी और नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन के सचिव का प्रेरणादायक प्रयास

चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: खंड के गांव ढुकड़ा निवासी बिजली विभाग में स्विफ्ट अटेंडेंट के पद पर कार्यरत एवं नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन के सचिव राजकुमार ने अपने जन्मदिन को अनोखे और प्रेरणादायक अंदाज़ में मनाया। उन्होंने सेवा, पर्यावरण संरक्षण और मानवता को समर्पित इस दिन पर 100 पौधों का सामूहिक रोपण किया और 23वीं बार रक्तदान कर समाज के लिए मिसाल पेश की। Sirsa

इस अवसर पर गांव के सार्वजनिक स्थलों और स्कूल परिसर में नीम, पीपल, आम और जामुन जैसे पर्यावरण हितैषी वृक्षों का रोपण किया गया। राजकुमार ने युवाओं को भी इस मुहिम से जोड़ते हुए बताया कि “हर जन्मदिन पर सिर्फ केक काटने से कुछ नहीं होगा, अगर हम एक पेड़ लगाएं और एक जीवन बचाएं, तभी हमारा जन्मदिन सार्थक होगा।”

राजकुमार वर्षों से सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण सुरक्षा और रक्तदान जैसे कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उनका 23वां स्वैच्छिक रक्तदान था और वे भविष्य में भी लगातार इस कार्य को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Sirsa

इस सेवा कार्य में गांव के अनेक युवाओं, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने भाग लिया। सभी ने राजकुमार की इस पहल की खुलकर सराहना की और इसे एक प्रेरणास्रोत उदाहरण बताया। नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने भी इस अवसर पर बढ़-चढ़ कर भाग लिया। Sirsa

यह भी पढ़ें:– Rotary Club: रोटरी क्लब को जॉन 10 में मिला बेस्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड, अजय कालड़ा बने बेस्ट रोटेरियन