बारिश से अनाज मंडियों में भीगी गेहूं की बोरियां, किसान चिंतित

Abohar News
Abohar News: बारिश के मौसम में गेहूं की बोरियां को संभालते किसान व मजदूर। तस्वीर: मेवा सिंह। 

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों के चेहरों पर चिंताओं की लकीरें खींच दी हैं। रूक-रूक हो रही हल्की व तेज बारिश ने गेहूं की फसल को प्रभावित किया है। आज सुबह से रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण जहां खेतों में अभी गेहूं की फसल की संभाल का काम चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ मंडियों में गेहूं बेचने के लिए बैठे किसानों ने बताया कि अबोहर की अनाज मंडी में शैडों की संख्या कम होने के चलते भारी तादाद में खुले में पड़ी गेहूं की बोरियां बारिश में भीग गई। मंडी में मौजूद किसान बलविन्द्र सिंह व साथी किसानों का कहना है कि बारिश दी परेशानी के अलावा अनाज मंडी में जगह की कमी होने के चलते यहां ज्यादा गेहूं की नहीं लाई जा सकती।

वहीं उधर खरीद एजंसियों द्वारा खरीद करने के बाद लिफ्टिंग जल्दी न होने के चलते खराब मौसम के कारण बारिश आने से गेहूं की बोरियां भीगने से फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। किसानों ने कहा कि उन्होंने करीब 8 से 10 ट्रालियां मजबूरीवश घर में ही रखी हुई हैं। Abohar News

इधर मजदूर नेता सतीश कुमार ने रोष जताते कहा कि मंडी में गेहूं की फसल की लिफ्टिंग सही नहीं होे रही, बीते दिनों भले ही डीसी ने मंडियों का दौरा कर लिफ्टिंग को समय पर करवाने के आदेश दिए थे, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। मजदूर आगू ने कहा कि सरकारी पक्ष द्वारा लाखों बोरियों की लिफ्टिंग करवाने के दावे सिर्फ कागजों में दिखाई दे रहे हैं, जबकि वास्तविकता में मंडी में लिफ्टिंग का बुरा हाल हुआ पड़ा है। Abohar News

वहीं मार्केट कमेटी अबोहर के सुपरवाईजर जसविन्द्र सिंह ने बताया कि सभी आढ़तियों को बारिश के बारे में जानकारी दी गई थी, इसलिए मंडी में पड़ी गेहूं पर त्रिपाल डालने की जिम्मेवारी आढ़तियों की बनती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि बरसात के मौसम को देखते हुए अनाज मंडी में ज्यादा गेहूं न लाई जाए। Abohar News

यह भी पढ़ें:– मतदान का दिन किसी त्योहार से काम नहीं… एडवोकेट मालती अरोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here