10th Result 2024 : दसवीं की छात्रा रिधिमा ने 699 अंक लेकर रचा इतिहास

10th Result 2024
10th Result 2024 : दसवीं की छात्रा रिधिमा ने 699 अंक लेकर रचा इतिहास

धर्मशाला (ब्यूरो)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE 10th Result 2024) ने मंगलवार को दसवीं कक्षा का नतीजा जारी कर दिया है। इस बार बोर्ड का परिणाम 74.61 प्रतिशत रहा। हमीरपुर के नादौन के राजकीय गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रिधिमा शर्मा ने 700 में से 699 अंक लेकर इतिहास रचा है। 10th Result 2024

हिमाचल प्रदेश में अव्वल स्थान पर आने वाली रिधिमा 99.86 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर मात्र एक अंक पीछे कांगड़ा के न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा 698 अंकों के साथ रही। कृतिका ने 99.71 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट में दूसरा स्थान बनाया है। तीसरा स्थान फिर एक अंक के अंतर से तीन छात्रों ने साझा किया है। बिलासपुर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बर्थिन के शिवम शर्मा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहडू, शिमला की धृति तेगटा व भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बैजनाथ की रूशिल सूद ने ने 697 अंकों के साथ 99.57 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि मार्च 2024 में संचालित दसवीं कक्षा की नियमित, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार व अनुपूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा में कुल 91622 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 67988 छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि अनुत्तीर्ण परीक्षा 12613 रहे। जिसके आधार पर पास प्रतिशतता 74.61 प्रतिशत रही। वहीं अनुपूरक परीक्षार्थियों की संख्या 10474 रही। 10th Result 2024

Summer Vacations Cancelled: इन बच्चों की गर्मी की छुट्टियां हुई कैंसल! सरकार का फैसला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here