लन्दन हो या हो कनाडा, हर जगह बज रहा डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्यों का नगाड़ा!

Blood Donation

लन्दन (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए देश-विदेशों की साध-संगत 163 मानवता भलाई कार्य निरंतर कर रही है। इसी क्रम में पावन एमएसजी सत्संग भंडारा माह की खुशी में इंग्लैंड के ब्लॉक लन्दन की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर विंग के नेतृत्व में वैस्टफील्ड शॉपिंग सैंटर के एनएचएस ब्लड बैंक में रक्तदान कैंप लगाया गया, जिसमें 36 यूनिट रक्तदान हुआ। Blood Donation

इस मौके जिम्मेवार सेवादारोंं ने बताया कि साध-संगत ने रक्तदान कैंप में पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर सेवादारों से प्रेरित होकर स्थानीय लोगों ने भी रक्तदान कर अपना योगदान दिया। जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि लन्दन की साध-संगत के अलावा मैनचैस्टर, लैस्टर व बर्मिंघम में भी रक्तदान कैंप लगाए गए, जिसमें स्थानीय साध-संगत ने अपना भरपूर सहयोग दिया। इस मौके ब्लड बैंक के स्टाफ सदस्यों ने सेवादारों द्वारा इस नेक कार्य के लिए प्रशंसा करते पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया।

कनाडा में डेरा सच्चा सौदा अनुयायी दंपत्ति ने किया रक्तदान | Blood Donation

विनीपेग (एजेंसी)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश-विदेश में मानवता भलाई के 163 कार्य करके इन्सानियत का परचम लहरा रही है। इसी क्रम में गत दिनों विनिपेग(कनाडा) निवासी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी एडवोकेट अमनदीप सिंह इन्सां और उनकी धर्मपत्नी जसपाल कौर इन्सां ने जरूरतमंद मरीजों के उपचार में मदद हेतु केनेडियन ब्लड सर्विसेज सेंटर में 2 यूनिट रक्तदान किया। Blood Donation

पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से जरूरतमंद मरीजों के लिए कर रहे रक्तदान

जानकारी देते हुए जिम्मेवार शिकंदर इन्सां ने बताया कि एडवोकेट अमनदीप सिंह इन्सां ने 22वीं बार और उनकी धर्मपत्नी जसपाल कौर इन्सां ने 13वीं बार रक्तदान किया है। डेरा सच्चा सौदा अनुयायी दंपत्ति ने बताया कि यह शिक्षा उन्हें पूज्य गुरु जी से मिली है। पूज्य गुरु जी ने हमेशा समाज और जरूरतमंदों का भला करने की ही शिक्षा दी है।

Maharashtra :विद्या इन्सां ने इस अंदाज़ में मनाया अपना जन्मदिन!