B.Ed Admission 2024: आईआईटी-एनआईटी से बीएड करेंगे 12वीं के विद्यार्थी, प्रदेश में 350 सीट

B.Ed Admission 2024
B.Ed Admission 2024: आईआईटी-एनआईटी से बीएड करेंगे 12वीं के विद्यार्थी, प्रदेश में 350 सीट

B.Ed from IIT-NIT: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। आईआईटी और एनआईटी जैसे नामी संस्थानों में पढ़ाई का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के लिए खुश खबर है। दरअसल देशभर के 64 केंद्रीय संस्थानों से 4 वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड, बीकॉम बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु होने वाले नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (B.ed Entrance Test) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी देश भर में आईआईटी, एनआईटी, आरआईई जैसे संस्थानों से 4 वर्षीय बीएड कोर्स कर सकेंगे। 12 जून को एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। इसके लिए इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। B.Ed Admission 2024

12 जून को गंगानगर-हनुमानगढ़ सहित 10 शहरों में होगी परीक्षा

एनसीईटी 2024 का आयोजन एनटीए द्वारा पूरे देश के 178 शहरों में किया जाएगा। जिसमें राज्य से 10 शहर शामिल हैं। इनमें अजमेर, अलवर बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर तथा गंगानगर जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जायेंगे।

फैक्ट फाइल | B.Ed Admission 2024

आवेदन में सुधार- 2 मई से 4 मई,2024
सामान्य श्रेणी के लिए शुल्क=1200 रुपए
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए शुल्क=1000 रुपए
एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए शुल्क=650 रुपए

64 संस्थाओं में मिलेगा दाखिला

परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी देशभर के 64 संस्थाओं पर प्रवेश पा सकेंगे जिसमें से प्रदेश के आरआईई,अजमेर में बीए बीएड की 50 व बीएससी बीएड की 100 सीटों पर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, किशनगढ़ में बीएससी बीएड की 50 सीटों पर, आईआईटी जोधपुर में बीएससी बीएड की 50 तथा केंद्रीय संस्कृत विद्यालय,जयपुर में बीए बीएड की 100 सीटों पर दाखिला मिलेगा।

13 भाषाओं में आयोजन, 4 भागों में बंटा होगा पेपर

इस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र कुल चार भागों में बनता होगा पहला भाग मेंभाषा से संबंधित 46 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से 40 सवाल हल करने होंगे। दूसरे में विषय वस्तु के 84 में से 75 प्रश्न करने होंगे। तीसरे भाग में सामान्य ज्ञान से 28 प्रश्न आएंगे, जिसमें से 25 प्रश्नों का जवाब देना होगा। जबकि चौथे भाग में टीचिंग एप्टीट्यूड से 23 प्रश्न पूछे जाएंगे, इसमें से प्रश्न 20 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा का आयोजन 13 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा।

3 घंटे होगी पेपर की अवधि

एनसीईटी-2024 के ऑनलाइन आवेदन ncet.samarth.ac.in पर 30 अप्रेल रात 11.30 बजे तक जारी हैं। सीबीटी मोड पर होने वाली इस परीक्षा में कुल 181 प्रश्न पछे जाएंगे, जिनमें से विद्यार्थी को 160 को हल करना होगा। सभी प्रश्न एमसीक्यू प्रकार होंगे जबकि पेपर की अवधि 180 मिनट की रहेगी। B.Ed Admission 2024

भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

Indian Railways: किसान आंदोलन के कारण ये रेल रहेंगी रद्द!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here