यूनिवर्सिटी टॉप-10 की सूची में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के 51 छात्र

Sirsa News
यूनिवर्सिटी टॉप-10 की सूची में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के 51 छात्र

सिरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थियों ने खेलों के साथ-साथ शैक्षणिक स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की टॉप 10 की सूची में कॉलेज के 51 विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है। वहीं 7 विद्यार्थी विभिन्न संकायों में विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में प्रथम स्थान पर आए हैं। कॉलेज प्राचार्य व विद्यार्थियों ने सफलता का पूरा श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. एमएसजी इन्सां को दिया। Sirsa News

कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. अनिल बैनिवाल, डॉ. सुमित सिंगला, डॉ. बाबूलाल, अनिल कुमार सहित सभी सहायक प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की।

इन विद्यार्थियों ने पाया प्रथम स्थान | Shah Satnam Ji Boys College

बीएजेएमसी से अमन, लवप्रीत, वंश व बी.पी.एड से नरेंद्र, अभिषेक ने यूनिवर्सिटी टॉप 10 की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बीबीए से अविश व एम.एससी जियोग्राफी से कमल ने पहला स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता : प्राचार्य | Sirsa News

कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. एमएसजी इन्सां के आशीर्वाद से कॉलेज लगातार खेलों व शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। यहां के छात्र हमेशा कड़ी मेहनत व लगनता से कार्य करते हैं,परिणामस्वरुप आज कॉलेज ऊंचाईयों पर है। यही कामना करते हैं कि कॉलेज के विद्यर्थी हमेशा बुलंदियों को छूएं और समाज में प्रगति के प्रति के पथ पर अग्रसर हों। Sirsa News

Maharashtra: विदर्भ के सेवादारों का छोटा सा प्रयास, पक्षियों को भीषण गर्मी से निजात!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here