Hardeep Singh Nijjar Murder Case: कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 भारतीय

Canada News
Hardeep Singh Nijjar Murder Case: कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 भारतीय

Hardeep Singh Nijjar Murder Case: नई दिल्ली ( सच कहूँ न्यूज)। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीय लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 3 लोगों के नाम करणप्रीत सिंह (28), कमलप्रीत सिंह (22) और करण बराड़ (22) बताए हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए इन लोगों के मोदी सरकार से संबंध जांचने में लगी है। Canada News

कनाडाई पुलिस ने बताया कि मामले में और अधिक गिरफ्तारियां होने वाली हैं। सहायक आरसीएमपी आयुक्त डेविड टेबौल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘यह जांच यहीं खत्म नहीं होती है। हम जानते हैं कि अन्य लोगों ने इस हत्या में भूमिका निभाई होगी और हम इनमें से प्रत्येक व्यक्ति को ढूंढने और गिरफ्तार करने के लिए समर्पित हैं।’’

कनाडाई पुलिस के अनुसार उन्होंने 3 लोगों को पकड़ने के लिए अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम किया था। पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस ने कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में हत्या की साजिशों में भारतीय खुफिया सेवा की कथित भूमिका पर चिंता व्यक्त की थी। तीनों भारतीयों को शुक्रवार को अलबर्टा के एडमॉन्टन शहर से गिरफ्तार किया गया। वे सोमवार तक ब्रिटिश कोलंबिया पहुंचने वाले हैं। कनाडा निज्जर की हत्या के संबंध में अपनी जांच में सहयोग करने के लिए भारत पर दबाव डाल रहा था। Canada News

पिछले नवंबर में, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि भारत सरकार के एक अधिकारी ने सिख अलगाववादी और अमेरिका और कनाडा के दोहरे नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नून की अमेरिकी धरती पर हत्या के प्रयास में साजिश का निर्देशन किया था। Canada News

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here