दो दिन रद्द रहेगी ये ट्रेन, अपना रूट जांचें!

Jodhpur News

Jodhpur-Sabarmati-Express : जोधपुर। अनुरक्षण कार्य के कारण जोधपुर से चलकर साबरमती जाने वाली ट्रेन गुरुवार से दो दिन रद्द रहेगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के पिंडवाड़ा-बनास स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 744 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है जिससे दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि अनुरक्षण कार्य के कारण जोधपुर से लूनी-पाली मारवाड़-आबूरोड के रास्ते चलने वाली ट्रेन 14821,जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस जोधपुर से 23 व 24 मई तथा वापसी में ट्रेन 14822,साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस साबरमती से 24 व 25 मई को रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेन 14707,लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 24 मई को जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के बीच 90 मिनट रेगुलेट रहेगी। Jodhpur News

रेलवे कर्मचारी ने किया ऐसा काम, यात्री की ख़ुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here