रेलवे कर्मचारी ने किया ऐसा काम, यात्री की ख़ुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना!

Ajmer News

अजमेर (सच कहूं न्यूज)। अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन स्थित वाणिज्य विभाग के मुख्य पार्सल सुपरवाइजर पुरुषोत्तम मिश्रा के विशेष प्रयासों से एक रेल यात्री को खोया हुआ बैग पुनः प्राप्त हो गया, जिसमें 12016 रुपये की नगद राशि, दस्तावेज सहित अन्य उपयोगी सामान भी था। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार आंध्र प्रदेश के कुडप्पा निवासी एस. चिन्नय्या रेड्डी गाड़ी संख्या 19032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान अपना बैग गाजियाबाद में भूल गए। Ajmer News

इनके सहयात्री ने गाड़ी के अजमेर पहुंचने पर कोच अटेंडेंट व रेल सुरक्षा बल के माध्यम से यह बैग अजमेर स्टेशन पर एलपीओ के अंतर्गत जमा कराया। स्टेशन पर पदस्थ मुख्य पार्सल सुपरवाइजर पुरुषोत्तम मिश्रा ने यात्री को ढूंढने का प्रयास किया इसके अंतर्गत उन्हें यात्री के बैग से एक हवाई यात्रा का टिकट मिला जिससे संबंधित हवाई यात्रा कंपनी से यात्री का मोबाइल नंबर प्राप्त हो गया और यात्री से संपर्क कर खोये बैग के बारे में जानकारी दी। Ajmer News

बैग यात्री का ही होने की पूर्ण संतुष्टि पर उन्होंने यात्री को बैग प्राप्त करने हेतु अजमेर आने को कहा जिस पर यात्री ने 2 दिन का समय मांगा। मामला वाणिज्य विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर मिश्रा ने संबंधित यात्री को 2 दिन में आकर बैग लेने की अनुमति दे दी।

अजमेर स्टेशन पहुंचकर संबंधित यात्री ने बैग प्राप्त कर लिया। पूर्ण नगद राशि व अन्य सामान यथावत प्राप्त होने पर यात्री की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने मुख्य पार्सल सुपरवाइजर पुरुषोत्तम मिश्रा सहित रेल अधिकारियों को धन्यवाद दिया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव व सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा ने भी वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना की। Ajmer News

रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाना पड़ा भारी, भरना पड़ा 50 हजार रुपये जुर्माना!