खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर मां-बेटे को पीटा, जान से मारने की दी धमकी

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

महिला ने एसपी से की शिकायत | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गोलूवाला थाना क्षेत्र के गांव लोंगवाला की एक महिला ने अपने ही गांव के चार-पांच युवकों पर खुद को लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi gang) का सदस्य बता जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। बुधवार को उक्त महिला ने अपने बेटे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई करने की मांग की। Hanumangarh News

हरपाल कौर पत्नी हरीसिंह निवासी वार्ड 4, लोंगवाला तहसील पीलीबंगा ने बताया कि उसने 17 मई को गोलूवाला पुलिस थाना में परिवाद पेश कर बताया था कि 16 मई को उसके पुत्र निक्का सिंह के पास एलएसजी ग्रुप जो कि स्वयं को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हैं, के सदस्य प्रवीण पुत्र दर्शन सिंह, बिट्टू पुत्र दयालाराम, योगेश पुत्र मदन लाल, धर्मवीर नायक निवासी लोंगवाला का फोन आया। इन्होंने उसके पुत्र को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। लेकिन पुलिस की ओर से इनके खिलाफ न तो मुकदमा दर्ज किया गया तथा न ही कोई अन्य कार्रवाई की गई। हरपाल कौर के अनुसार बुधवार को वह अपने पुत्र निक्का सिंह के साथ हनुमानगढ़ में पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होने एसपी ऑफिस आ रही थी। दर्शन सिंह वगैरा को इस बात की भनक लग गई।

मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था

जब वह व उसका पुत्र गांव से निकलकर लोंगा हैड के नजदीक पहुंचे तो एक बाइक पर सवार होकर बिट्टू, धर्मपाल उर्फ धर्मवीर व एक अन्य व्यक्ति जिसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था वहां पर आए तथा उसे व उसके पुत्र को रोक लिया। उसके पुत्र को पकड़ कर गाली-गलौच तथा थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगे। उसके पुत्र को पकड़ कर सडक़ पर घसीटा तथा पेट में लातें मारी। इससे उसके पुत्र के हाथों व पैरों पर खरोंचें आई। शरीर पर अन्य जगह पर भी चोटें आईं। उसने बीच-बचाव कर छुड़ाने का प्रयास किया तो तीनों ने उसके साथ भी मारपीट की तथा धमकी दी कि हमारे खिलाफ पुलिस में शिकायत की तो जान से मार कर छोड़ेंगे।

उसने व उसके पुत्र ने शोर मचाया तो पास से गुजर रहे राहगीरों ने इन्हें ललकारा। इस पर यह तीनों उसके पुत्र को यह धमकी देते हुए वहां से भाग गए कि आज तो वह बच गया, बाद में जान से मारकर छोड़ेंगे। हरपाल कौर ने आरोप लगाया कि बिट्टू वगैरा नशा बेचने का कार्य करते हैं तथा गांव में गैंग बना कर घूमते हैं। इन्होंने फेसबुक पर एसजी ग्रुप के नाम से आईडी बना रखी है तथा स्वयं को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हैं। हरप्रीत कौर ने इनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करवाने की गुहार लगाई। Hanumangarh News

रेलवे कर्मचारी ने किया ऐसा काम, यात्री की ख़ुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here