गांव माधोसिंघाना में हुई भाजपा की रैली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

Sirsa News
Sirsa News : गांव माधोसिंघाना में हुई भाजपा की रैली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने आयोजित करवाई थी रैली | Sirsa News

चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Madhosinghana News: गांव माधोसिंघाना में हुई भाजपा की रैली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने आयोजित करवाई थी रैली सिरसा जिले के गांव माधोसिंघाना में हुई बीजेपी की रैली ने अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। रैली में यह रिकॉर्ड बीजेपी में सबसे ज्यादा लोगों के एक साथ शामिल होने से बना है। इस रैली को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने आयोजित करवाया। Sirsa News

जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बीजेपी में दो मिनट के अंदर 6352 लोगों को शामिल करवाया। इस रैली को लेकर हरियाणा में काफी चर्चा रही। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने रैली में संबोधित करते हुए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की काफी तारिफ की थी। इस पर ओएमजी की टीम ने इस अनोखा रिकॉर्ड पर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल को सम्मानित किया। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा 14 मई को रैली का आयोजन किया। ओएमजी की टीम ने तीन दिन सर्वे किया। Sirsa News

इसमें पता चला कि रैली चार एकड़ में आयोजित हुई। इस पंडाल में 4200 कुर्सी लगी हुई थी। इस रैली में 800 वाहनों पर लोगों रैली में आए। इसमें 225 टै्रक्टर भी शामिल थे। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल को किया सम्मानित बीजेपी की रैली द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाने पर ओएमजी टीम से राकेश फुटेला, सौरव जैन, रणजीत सिंह, प्रिंस कंबोज ने समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल को सम्मानित किया। इस सर्वे रिपोर्ट में डा. विक्रम ढिल्लों व कुलदीप राजा जांदू का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, बलराम कासनियां, सुभाष बैनीवाल, रायसिंह, प्रमोद कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्तिमौजूद रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– पूर्व रोटरी गवर्नर डॉ सुभाष जैन ने रिबन काटकर किया कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here