पूर्व रोटरी गवर्नर डॉ सुभाष जैन ने रिबन काटकर किया कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

Ghaziabad News
Ghaziabad News : पूर्व रोटरी गवर्नर डॉ सुभाष जैन ने रिबन काटकर किया कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी ने कम्पयूटर्स और यू.पी.एस. से सुसज्जित कम्पयूटर्स लैब, एस.एस.डी. जैन पब्लिक स्कूल कविनगर को सौंपी

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के जरिए आज कम्पयूटर्स और यूपीएस से सुसज्जित कम्पयूटर्स लैब का उद्घाटन करते हुए, एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल, कविनगर गाजियाबाद के सुपुर्द की गई।जिसमे स्कूल के छात्र और छ्त्राएं कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।और उनके तकनीकी ज्ञान में वृद्धि होगी। Ghaziabad News

ये कम्पयूटर्स और यूपीएस गाजियाबाद स्मार्ट सिटी क्लब द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट ग्रान्ट के सहयोग से स्कूल में स्थापित किए गएहै।

पूर्व रोटरी गवर्नर डॉ सुभाष जैन ने रिबन काटकर कम्पयूटर लैब का उद्घाटन किया । उन्होने कहा कि आज के समय में जो शिक्षा प्रणाली रोचक और प्रभावशाली देखने को मिलती है।उसके पीछे कम्पयूटर की एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। आज हर जगह कम्यूटर उपयोगी बन गया है। स्कूलों में प्रोजेक्ट भी कम्पयूटर की मदद से ही होते हैं। यहाँ तक कि अब क्लास भी ऑनलाइन हो गयी हैं। इन कम्पयूटर्स के लगने से यहां के विद्यार्थियों को कम्पयूटर्स के द्वारा तकनीकी ज्ञान एवं शिक्षा में मदद मिलेगी। और उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। Ghaziabad News

कार्यक्रम में एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल विद्यालय के सचिव अजय जैन, प्रधानाचार्या लता चन्द्रा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर कम्पयूटर शिक्षिकाऐं रचना जिन्दल एवं नीतू गावा एवं शिक्षकगण तथा रोटरी क्लब गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष योगेश गोयल, सचिव आशू गोयल, राकेश छारिया, आशीष गर्ग, प्रेसीडेन्ट इलेक्ट दीपक अग्रवाल, अधीर गर्ग एवं राकेश गुप्ता मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Election: सातवें चरण में 57 सीटों के लिए 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here