Lok Sabha Election: सातवें चरण में 57 सीटों के लिए 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

New Delhi
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमायेंगे। इस चरण के लिए एक जून को मतदान होना है। इन सीटों के लिए नामांकन पत्र दायर करने की अंतिम तिथि 14 मई तक कुल 2105 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनकी जांच के बाद 954 नामांकन पत्र वैध पाए गए। New Delhi

नाम वापस लेने की तिथि के बाद उम्मीदवारों की संख्या 904 रह गयी। इस चरण में पंजाब तथा उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओड़िशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ की एक सीट के लिए वोट डाले जायेंगे। सातवें चरण में पंजाब की 13 सीटों के लिए सबसे अधिक 598 तथा उत्तर प्रदेश की भी 13 सीटों के लिए 495 पर्चे भरे गये। बिहार की जहानाबाद संसदीय सीट के लिए सर्वाधिक 73 नामांकन पत्र मिले। पंजाब की लुधियाना सीट के लिए 70 नामांकन पत्र दायर किये गये। इस चरण में एक सीट पर लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 16 है। New Delhi

यह भी पढ़ें:– पीएम योजना के आवंटियों को समय से कब्जा दें: अतुल वत्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here