Summer Vacation 2024: गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग कर रहे बच्चे

Summer Vacation

Summer Vacation 2024: हनुमानगढ़। टाउन के शिशु शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय में समर कैम्प (Summer Camp) का आयोजन किया जा रहा है। 20 मई से शुरू हुए समर कैम्प में बच्चों को प्रतिदिन योगा, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग, क्ले एक्टिविटी, हैंड राइटिंग, फायरलेस कुकिंग, गेम विद फन, पूल पार्टी, साइंस एक्सपीरिमेंट सहित अन्य प्रकार की गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इंचार्ज प्रशांत छाबड़ा ने बताया कि अक्सर देखने को मिलता है कि बच्चे छुट्टियों में मोबाइल फोन व टीवी से जुड़े रहते हैं। Summer Vacation

समर कैम्प में योगा, डांस सहित कई गतिविधियों में ले रहे हिस्सा | Summer Vacation

इसके अलावा बच्चे पूरे साल पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं। उन्हें अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए समय नहीं मिलता। गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के उद्देश्य से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में अन्य गतिविधियां शुरू करने से पहले बच्चों को गुड टच, बेड टच आदि के बारे में भी बताया जाता है। दिनोंदिन बढ़ रहे तापमान को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाता है। पशु-पक्षियों के लिए घर के आगे व छत्त पर पानी रखने की सीख दी जा रही है। स्कूल प्रिंसिपल पायल छाबड़ा ने बताया कि समर कैम्प पांच जून तक चलेगा। समर कैम्प में करीब 30 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। बच्चों की उम्र के अनुसार बैच बनाए गए हैं। Summer Vacation

Rajasthan PTET 2024 Date Released : इस दिन 26 केन्द्रों पर होगी पीटीईटी परीक्षा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here