Roadways: बाइपास की जगह रोडवेज डिपो में स्थानांतरित किया जाए बस स्टैंड

Hanumangarh News
Roadways: बाइपास की जगह रोडवेज डिपो में स्थानांतरित किया जाए बस स्टैंड

डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने जंक्शन के रोडवेज बस स्टैंड को रोडवेज डिपो में स्थानांतरित करने की मांग की है। इस संबंध में डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। वेद मक्कासर ने बताया कि वर्तमान में हनुमानगढ़ जंक्शन का रोडवेज बस स्टैंड मुख्य बाजार में चल रहा है। Hanumangarh News

इस कारण मुख्य बाजार में यातायात साधनों को आवागमन में भारी असुविधा रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की ओर से मुख्य बस स्टैंड को ट्रांसपोर्ट नगर बाइपास रोड की तरफ स्थानांतरित किया जा रहा है, जबकि मुख्य बस स्टैंड को बाइपास पर स्थानांतरित करने से आसपास के गांव के लोगों व स्थानीय शहर वासियों को बस स्टैंड तक पहुंचने में काफी समय लगेगा क्योंकि नए बस स्टैंड का प्रस्तावित स्थल मुख्य बाजार से 5-7 किलोमीटर दूर पड़ता है। यहां से रेलवे स्टेशन की दूरी भी करीब 7 किलोमीटर की है। इस प्रकार यात्रियों को बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय के साथ-साथ अतिरिक्त खर्चा भी वहन करना पड़ेगा।

लोगों को बस स्टैंड तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी

वेद मक्कासर के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास भूमाफियों ने जगह ले रखी है जिन्हें कामयाब करने के लिए बस स्टैण्ड को वहां पर स्थानांतरित किया जा रहा है। वहीं हनुमानगढ़ आगार का रोडवेज डिपो मुख्य बाजार से बाहर भी पड़ता है तथा यह स्थल रेलवे स्टेशन व मुख्य बाजार की सभी बड़ी सडक़ों को भी जोड़ता है। साथ ही आसपास के गांवों को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ें भी इस बस डिपो के पास आकर आपस में मिलती हैं। अगर रोडवेज डिपो में बस स्टैंड संचालित किया जाता है तो इससे आसपास के लोगों को यहां तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि रोडवेज डिपो के अन्दर पर्याप्त जगह भी है। इससे यहां पर बस स्टैंड स्थापित किए जाने से किसी प्रकार की बस चालकों को कोई असुविधा नहीं होगी। डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने मांग की कि समय रहते हनुमानगढ़ जंक्शन बस स्टैंड को ट्रांसपोर्ट नगर के पास बाइपास की जगह रोडवेज डिपो में स्थानांतरित किया जाए। अन्यथा भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ता इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पवन कुमार, विजय सिंह, सुरेन्द्र, देवीलाल, सुरेश आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

घंटों बिजली सप्लाई न होने से आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने किया एईएन का घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here