Amer forest fire: जंगलों में लगी भीषण आग एक किलोमीटर के एरिया में फैली

Jaipur News
Amer forest fire: जंगलों में लगी भीषण आग एक किलोमीटर के एरिया में फैली

Amer forest fire : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजधानी के आमेर किले के पास के जंगलों में शनिवार दोपहर आग लग गई। लगभग एक किलोमीटर एरिया में सात हेक्टेयर वन क्षेत्र आग की चपेट में आ गया। वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची। आग आमेर की सराय बावड़ी से खोर दरवाजा की ओर जाने वाली सड़क के नजदीक वन क्षेत्र में लगी है। इससे बड़ी संख्या में पेड़ पौधों को नुकसान हुआ है। वन विभाग के रेंजर अजीत कुमार मीणा ने बताया- शनिवार दोपहर आमेर इलाके के जंगल में अचानक आग लग गई। आसमान में धुआं हो गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। तब तक हवा के साथ आग जंगल और पहाड़ियों की ओर बढ़ने लगी। इससे बड़ी संख्या में पेड़ पौधों जलकर राख हो गए। वन्यजीवों को नुकसान होने की भी संभावना है। Jaipur News

फिलहाल वन विभाग और आमेर अग्निशमन कार्यालय की टीम के साथ ही 4 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था। मीणा ने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि आग सड़क से जंगल की तरफ लगी है। ऐसे में बीड़ी, सिगरेट या फिर किसी ज्वलनशील पदार्थ से आग लगी है जो हवा के साथ फैल गई है, इसलिए वन विभाग और अग्निशमन टीम के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और आम जनता भी आग पर काबू पानी की कोशिश कर रहे हैं ताकि यह आग और ना बढ़ पाए। मीणा ने बताया- एक बड़े क्षेत्र में आग पर काबू पा लिया गया है। बाकी आग पर खड्डा खोद पद्धति का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। ताकि यह आग और ना बढ़ सके। Jaipur News

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में लहरा रहा भारत का परचम : सीएम भजनलाल शर्मा