Railway Station: भयंकर गर्मी में रेलवे स्टेशन पर पानी के लिए तरस रहे यात्री

Kalanwali News
भयंकर गर्मी में रेलवे स्टेशन पर पानी के लिए तरस रहे यात्री

Railway Station: रेलवे स्टेशन कालांवाली पर असुविधाओं की भरमार

कालांवाली (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे स्टेशन (railway station) कालांवाली पर असुविधाओं की भरमार है। जिसके चलते रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों को भयंकर गर्मी में भी पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर सफाई को लेकर फैली अव्यवस्था, शौचालयों में फैली गंदगी आदि के लिए दिक्कते झेलनी पड़ रही है। यात्रियों के रेल प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। Kalanwali News

रेल यात्रियों बिंदर सिंह, विजय कुमार, हरदीप सिंह, विक्की, राजिंद्र, हन्नी, अजय ने बताया कि भयंकर गर्मी और झुलसा देने वाली लू में भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुद्ध व ठंडे पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। रेलवे स्टेशन पर हालांकि समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा वाटर कूलर लगाए गए है। लेकिन पिछले 10 दिनों से पेयजल सप्लाई ना होने के कारण रेलवे स्टेशन के प्याऊ में पीने के लिए पानी नहीं है। जिसके चलते रेल यात्रियों को पीने के लिए पानी आस-पास दुकानों से मोल खरीदकर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।Kalanwali News

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है। स्टेशन पर बने पुरूषों व दिव्यांगों के लिए बने सुलभ शौचालयों पर भी हमेशा ताला लगा रहता है। जबकि महिलाओं के लिए खुले शौचालय में गंदगी फैली हुई है और हमेशा दुर्गंध का माहौल बना रहता है। आमजन को खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने रेल प्रशासन से स्टेशन पर ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था करवाने और शौचालयों की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की है।

गुरु अर्जुन देव सेवा समिति करती है पानी की सेवा

रेलवे स्टेशन पर पिछले 10 सालों से अधिक गुरु अर्जुन देव सेवा समिति पानी पिलाने की सेवा करती है। समिति के द्वारा रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यात्रियों को ठंडा पानी पिलाया जाता है। लेकिन सुबह 10 बजे से पहले और शाम को 5 बजे के बाद रेलवे स्टेशन पर बिल्कुल भी पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं होता।

पानी का प्रबंध करवा देते है: स्टेशन मास्टर

यदि स्टेशन पर पानी की कोई समस्या है तो वह देखकर पानी की व्यवस्था करवा देते है। साथ में सफाई कर्मचारी को बोलकर सफाई व्यवस्था को सही करवा देते है। Kalanwali News

शमिंद्र कुमार, स्टेशन मास्टर, कालांवाली

Heatwave Alert : तापमान बढ़ा, बढ़ी अस्पतालों में मरीजों की संख्या, बढ़े नींबू के दाम!