Heavy Rain: भारी बारिश और बाढ़ का कहर, 56 की मौत, 67 लापता

Heavy Rain

साओ पाउलो (एजेंसी)। ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है, जबकि 67 लापता हैं। अब तक 32,900 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है और कम से कम 3,56,000 लोग बिजली के बिना हैं। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि राज्य में लगभग एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश ने अब तक 281 नगर पालिकाओं को प्रभावित किया है। नदियां उफान पर हैं और राज्य की राजधानी पोर्टो एलेग्रे लगभग पानी में डूब गई है। Heavy Rain

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 600 लोगों को बचाया

ह्यूस्टन (एजेंसी)। अमेरिका के पूर्वी टेक्सास में रविवार अपराह्न तक बाढ़ का कहर जारी रहा और यहां के चौथे सबसे बड़े शहर ह्यूस्टन के आसपास बाढ़ वाले इलाकों से 600 से अधिक लोगों को बचाया गया। अधिक बारिश के पूर्वानुमान के कारण बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, ‘‘भारी बारिश का अगला दौर रविवार देर रात तक होने की उम्मीद है।’’ Heavy Rain

मौसम सेवा ने कहा कि ह्यूस्टन से लगभग 30 मील (50 किमी.) उत्तर-पूर्व में स्प्लेंडोरा शहर के पास पिछले पांच दिनों में 21 इंच (53 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश हुई। हैरिस काउंटी की न्यायाधीश लीना हिडाल्गो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि काउंटी के कई क्षेत्रों में लगभग 180 लोगों और 122 पालतू जानवरों को गंदे पानी से बाहर निकाला गया। स्थानीय मीडिया ने पोल्क काउंटी में 100 से अधिक और मोंटगोमरी काउंटी में लगभग 400 लोगों को बचाने की सूचना दी है। Flood

गौरतलब है कि तीनों काउंटी ह्यूस्टन मेट्रो क्षेत्र में या उसके आसपास हैं। सैन जैंकिंटो के पूर्वी फोर्क के बिजली लाइनों के करीब बराबर तक पानी बढ़ गया है। ह्यूस्टन क्रोनोकल ने बताया कि अन्य क्षेत्रों में छतों तक पानी है। न्यायाधीश हिडाल्गो ने ईस्ट फोर्क में आई बाढ़ को ‘हार्वे के बाद से सबसे खराब बाढ़’ बताया। Heavy Rain

School Holidays: हुर्रे…स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ शुरू, सरकार की घोषणा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here