जाति विशेष पर टिप्पणी कर बुरे फंसे लालजीत भुल्लर

Chandigarh News
Chandigarh News: जाति विशेष पर टिप्पणी कर बुरे फंसे लालजीत भुल्लर

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिल्ली भेजी रिपोर्ट, जल्द जारी हो सकते हैं आदेश

  • दोषी पाए जाने पर चुनाव प्रचार पर लग सकती है रोक, एफआईआर तक दर्ज करने की भी तजवीज
  • चुनाव आयोग कर सकता है बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: खडूर साहिब लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार व कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को एक विशेष जाति के खिलाफ टिप्पणी करना काफी ज्यादा महंगा पड़ने जा रहा है। लालजीत सिंह भुल्लर के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि पूरे मामले की रिपोर्ट डिप्टी कमिशनर से मंगवाकर पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य कार्यालय में भेज दी गई है। लालजीत सिंह भुल्लर के दोषी पाए जाने पर उनको प्रचार करने की पाबन्दी में से गुजरना पड़ सकता है या फिर उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज की जा सकती है, लेकिन इस मामले में आखिरी फैसला भारतीय चुनाव आयोग ने ही करना है। Chandigarh News

जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने अपने चुनाव प्रचार दौरान भाषण देते हुए एक चुनाव रैली में एक विशेष जाति को टारगैट करते हुए टिप्पणी की थी, जिसे लेकर एक राजनीतिक पार्टी ने शिकायत करने के साथ ही चुनाव आयोग तक पहुंच की थी। इस शिकायत पर कोई भी कार्रवाई करने से पहले पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने संबंधित डिप्टी कमिशनर से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद गतदिवस ही डिप्टी कमिशनर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने अपनी टिप्पणी साथ लगाते हुए भारतीय चुनाव आयोग दिल्ली को भेज दिया गया है। अब दिल्ली से आगामी कार्रवाई के लिए आदेश आने का इंतजार किया जा रहा है।

आदेशों के अनुसार की जाएगी कार्रवाई: सिबिन सी | Chandigarh News

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि लालजीत सिंह भुल्लर के मामले में दिल्ली को रिपोर्ट भेजी गई है, जैसे ही भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आदेश आएंगे, उसी तरीके से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में चेतावनी देकर भी छोड़ा जा सकता है और चुनाव प्रचार पर कुछ समय के लिए पाबन्दी भी लग सकती है और कुछ खास मौके पर चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना को देखते हुए एफआईआर तक दर्ज करने के आदेश भी जारी होते हैं लेकिन इस मामले में क्या कार्रवाई होगी या फिर नहीं होगी? यह भारतीय चुनाव आयोग दिल्ली द्वारा ही फैसला लिया जाएगा। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– चीका में साइलेंसरों पर चला यातायात पुलिस का बुलडोजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here