रियात बाहरा यूनिवर्सिटी में करवाए मूट कोर्ट मुकाबले: एमयू राजकोट ने जीती ट्रॉफी

Chandigarh News
Rayat Bahra University: रियात बाहरा यूनिवर्सिटी में करवाए मूट कोर्ट मुकाबले: एमयू राजकोट ने जीती ट्रॉफी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Rayat Bahra University: रियात बाहरा यूनिवर्सिटी द्वारा घरेलू हिंसा के विषय पर केन्द्रित राष्ट्रीय मूट कोर्ट मुकाबले के 7वां संस्करण सफलतापूर्वक करवाया गया। मुकाबले में 7 राज्यों की कुल 16 टीमों व एनसीआर दिल्ली की एक टीम ने भाग लिया। इस दौरान पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जज जस्टिस अर्चना पुरी मुख्य मेहमान थे व जस्टिस परमजीत सिंह धालीवाल, जस्टिस विवेक पुरी, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज, एडवोकेट विकास चतुर्थ व सीनियर एडवोकेट अनू चतुर्थ, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने शिरकत कर समाप्ति समारोह को संबोधित किया व विजेताओं व भाग लेने वालों को सम्मानित किया। Chandigarh News

जस्टिस पुरी ने घरेलू हिंसा की सामाजिक समस्या पर जोर दिया, जिसे विद्यार्थियों ने मूट मुकाबलों में भाग लेकर हल किया। जजों ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा का प्रचलन बढ़ रहा है। इन मुकाबलों में मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, फैकल्टी ऑफ लॉ, राजकोट ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया व सीटी इंसटीच्यूट ऑफ लॉ, जालंधर को उप विजेता चुना गया। सीटी लॉ इंसटीच्यूट, जालंधर की आभा, अमनप्रीत सिंह, बी.आर. अम्बेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत व मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट ने सर्वोत्तम वक्ता, सर्वोत्तम खोजकार व सर्वोत्तम यादगारी इनाम जीते।

यह भी पढ़ें:– श्रीगंगानगर पुलिस व बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here