Cooler Moisture Tips: भीषण गर्मी में कूलर चलाते ही कमरे में बढ़ जाती है उमस, शरीर हो जाता हैं चिपचिपा, तो अपनाएं ये कुछ टिप्स, महसूस होगी जबरदस्त ठंडक

Cooler Moisture Tips
Cooler Moisture Tips: भीषण गर्मी में कूलर चलाते ही कमरे में बढ़ जाती है उमस, शरीर हो जाता हैं चिपचिपा, तो अपनाएं ये कुछ टिप्स, महसूस होगी जबरदस्त ठंडक

Cooler Moisture Tips: इस भीषण गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल हैं, कई राज्यों में तो पारा 45 डिग्री के ऊपर जा चुका हैं, न घर में चैन हैं और ना ही घर के बाहर… इस तेज, चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़े जब चेहरे को छूते हैं तो चेहरा झूलस जाता हैं। इस तेज गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ करते हैं, किसी के घर में AC पूरा-पूरा दिन चलता हैं तो कुछ लोग रूम कूलर और पंखे से ही काम चलाते हैं। एयर कंडीशनर में तो बैठते ही गर्मी तो दूर भागती ही हैं, साथ ही शरीर भी पूरी तरह से ड्राई हो जाता हैं, पसीने के कारण होने वाली चिपचिपाहट महसूस नहीं होती हैं, लेकिन जो लोग रूम कूलर का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इसमें उमस की समस्या काफी झेलनी पड़ती हैं, उमस के कारण एक मिनट भी चैन से बैठना मुश्किल हो जाता हैं, यदि आपके भी कमरे में रूम कूलर या आउटडोर कूलर चलाने से उमस, चिपचिपाहट होती हैं, तो आज हम आपको इस समस्या से निपटने के कुछ टिप्स बताते हैं, एक बार आप इन्हें अजमाकर देखिए आपके कूलर से सिर्फ ठंडी हवा ही निकलेगी और उमस की समस्या भी दूर होगी।

Dwarka Expresswa: द्वारका एक्सप्रेसवे पर दुकान-घर वालों की हुए मौज, हरियाणा सरकार ने दी ये मंजूरी…..

कूलर से होने वाली उसम को दूर करने की टिप्स | Cooler Moisture Tips

कूलर चलाने पर यदि काफी उसम लगे और शरीर ड्राई रहने की बजाय चिपचिपा महसूस हो तो जाहिर सी बात है की पूरी रात आप करवटें ही बदलते रह जाएंगे, कुछ लोग कमरे के अंदर ही कूलर रख लेते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी न करें, हमेशा कूलर को कमरे से बाहर खिड़की, दरवाजे के बाहर रखे, इससे उमस नहीं होगी। दरअसल रूम में मौजूद गर्म हवा कमरे को बंद करने पर अंदर ही रह जाती हैं, अधिक गर्मी होने के कारण कूलर का पानी हवा में नमी का कारण बनता हैं, इसी वजह से आपको उमस, चिपचिपाहट महसूस होती हैं।

यदि कमरे के बाहर खिड़की के पास कूलर किसी वजह से नहीं रख पा रहे हैं तो कूलर में लगे वॉटर पंप को बंद कर दें और सिर्फ पंखा चलाएं। पानी के कारण ही उमस होता हैं, आपको थोड़ी तो राहत महसूस होगी। उमस दूर करने के लिए आप कूलर और सीलिंग फैन या पंखा दोनों को साथ चलाएं, साथ ही खिड़कियों को हल्का खोलकर रखें ताकि उमस महसूस ना हों… जब आप पंखा चलाएंगे तो इसकी हवा चारों तरफ कमरे में फैलेगी और कूलर की भी हवा फैलेगी पंखे के कारण इससे चिपचिपाहट महसूस नहीं होगी।

यदि आपके कमरे में एग्जॉस्ट फैन लगा हैं तो कूलर के साथ इसे भी ऑन कर लें, रूम में नही तो कमरे से एटैच्ड बाथरूम में लगे एग्जॉस्ट फैन को चला सकते हैं, इससे भी उमस से पीछा छूट सकता हैं। वहीं आप कूलर को मीडियम स्पीड से हाई स्पीड पर चलाएं, इससे भी काफी हद तक रूम मैं मौजूद ह्रूमिडिटी कम होने लगेगी, अधिक हवा निकलने से भी नमी कम होती हैं, कूलर पैनल को भी निकाल सकते हैं, इससे हवा का इंटेक बढ़ता हैं, जिससे उमस से थोड़ी बहुत राहत आपको मिल सकती है और ठंडा महसूस हो सकता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here