सड़क हादसे में पलटी एर्टिगा, घायलों के लिए ‘प्राण रक्षक’ बने डेरा के सेवादार

Ambala
Ambala सड़क हादसे में पलटी एर्टिगा, घायलों के लिए ‘प्राण रक्षक’ बने डेरा के सेवादार

हादसे में छह घायल, एक बच्चे की मौत, खाटू श्याम से लौट रहे थे

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को अंबाला कैंट ब्लॉक के सेवादार एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र सरसा दरबार में सत्संग भंडारे में जा रहे थे। जब वो नरवाना की तरफ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कैथल नरवाना बाईपास पर एक गाड़ी पलट हुई थी। जिसके पश्चात सेवादार तुरंत मदद के लिए पहुंच गए। उन्होंने गाड़ी में फंसे 6 लोगोें को बाहर निकाला। सेवादारों ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में एक बच्चे की मौत भी हो गई। इस कार्य में सेवादार गुरप्रीत (अम्बाला कैंट), चरणजीत (शहजादपुर), सुनील (बराड़ा), गुरदेव (अधोया) ने अपना सहयोग दिया। गुरप्रीत इन्सां ने बताया कि उन्होंने यह कार्य पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए किया। गुरप्रीत इन्सां ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी लोग अंबाला कैंट के रहने वाले हैं और खाटू धाम की धार्मिक यात्रा से वापस आ रहे थे। वे सभी एर्टिगा गाड़ी में सवार थे और हादसे में उनकी गाड़ी सड़क से उतरकर खेतों में पलट गई थी। घायलों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों व पूज्य गुरुजी का धन्यवाद किया, जिनकी वजह से उन्हें सही समय पर सहायता मिल पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here