डेरा सच्चा सौदा के आशियाना अभियान के तहत किया परोपकार, विधवा बहन का 1 दिन में सपना किया साकार!

Hanumangarh News

Aashiyana Campaign: ग्रामीणों ने डेरा सच्चा सौदा के अभियान को सराहा

मसीतावाली हैड (सच कहूँ न्यूज/जगजीत सिंह)। धन्य हैं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, जिनके अनुयायियों ने मात्र एक आह्वान पर उसे पूरा घर बनाकर दे दिया। ये शब्द हैं उस असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिला के जिसके पास कल तक अपना सिर ढकने के लिए छत तक नहीं थी। सिलवाला खुर्द ब्लॉक के गांव रामपुरा उर्फ रामसरा की रहने वाली माता जी का बेटा भी मन्द बुद्धि है और पति की मौत लगभग 7 साल पहले हो चुकी है। Hanumangarh News

परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। परिवार टूटे हुए मकान में रह रहा था। परिवार की स्थिति को देखते हुए साध-संगत ने आशियाना मुहिम के तहत उनका मकान बनाकर देने का निर्णय लिया। इसके पश्चात साध-संगत ने मिलकर उनका पूरा मकान बनाकर दिया। मकान बनाने के सेवा कार्य में जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों व साध-संगत ने पूरा सहयोग दिया।

पुराने मकान को तोड़कर पूरा घर बनाकर दिया गया

इस मौके पर रामपुरा के जनप्रतिनिधि सरपंच कृष्ण कुमार, गांव मिर्जावाली मेर सरपंच दर्शना सहारण, ऋषि सहारण, रित्विक सहारण, 85 मेंबर मनोज कुमार इन्सां, मेजर सिंह इन्सां, राजेश कुमार, दलीप कुमार, 85 मेंबर बहन सुखविंदर कौर इन्सां, संतोष इन्सां, मिस्त्री प्रीतम सिंह, कृष्ण कुमार, गुरप्रीत इन्सां, सुखमंदर, गुरजंट सिंह, सुखवीर इन्सां, राजपाल, लवप्रीत, गुरमीत सिंह, ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेंद्र कुमार इन्सां, ब्लॉक के गांव मेहरवाला, सिलवाला खुर्द, 12 एसएलडब्ल्यू, मसीतांवाली, चाहुवाली, मिर्जावाली मेर, भूरानपुरा, 7 डीबीएल, 5 एजी, गांव के 15 मेंबर भाई और बहन व काफी संख्या में साध-सगत ने मकान बनाने की सेवा में भाग लिया।

ब्लॉक जिम्मेवारों ने बताया कि विधवा बहन की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पूज्य गुरु जी की ओर से शुरू की गई आशियाना मुहिम के तहत एक दिन में पुराने मकान को तोड़कर पूरा घर बनाकर दिया गया। इसमें दो कमरे, एक रसोई, बाथरूम व चार दीवारी बनाकर दी गई है। Hanumangarh News

Cyclone Remal New Updates: सावधान! कोलकाता में खिसकी धरती, दिखाई दे रही व्यापक तबाही!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here