हिमाचल में साइकिल रैली के जरिये चुनाव विभाग की अनूठी पहल

Shimla
Shimla हिमाचल में साइकिल रैली के जरिये चुनाव विभाग की अनूठी पहल

शिमला। हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के सहयोग से हमीरपुर तथा किन्नौर को छोड़कर सभी जिलों में साइकिल रैलियां आयोजित की गईं। प्रदेश के दस जिलों में जिला अधिकारियों ने संबंधित जिलों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने ऐतिहासिक रिज से साइकिल सवारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने भी पुलिस अधीक्षक शिमला सहित अन्य अधिकारियों के साथ शिमला में साइकिल चलाकर रैली में भाग लिया।

गर्ग ने राज्य निर्वाचन विभाग के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम का संचालन करने के लिए साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मोहित सूद को बधाई दी। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि ये रैलियां मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं और युवाओं को मतदान का महत्त्व बताने के लिए आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि राज्य भर में इन साइक्लिंग रैलियों में लगभग 2000 प्रतिभागियों ने भाग लिया है जो काफी सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि प्रथम जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में सभी की भागीदारी प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमेशा मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखी गई है और राज्य के लोग, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में काफी उमंग और उत्साह रहता है। पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था और इस बार इस आंकड़े से भी आगे जाने का लक्ष्य है।

गर्ग ने नारा लेखन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और सबसे कम उम्र और सबसे उम्रदराज साइकिल सवार को पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने ‘द डेमोक्रेसी वैन’को भी हरी झंडी दिखाई, जो लोगों में स्वेच्छा से मतदान के लिए जागरूक करेगी। साइकिल सवारों ने दस जिलों में 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर शहरी मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया ताकि चुनाव के दौरान शहरी मतदाताओं की उदासीनता को समाप्त किया जा सके।

साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मोहित सूद ने कहा कि साइकिल सवारों ने लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय की। साइकिल सवार रिज मैदान से विधानसभा, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, आईजीएमसी, संजौली, नवबहार तथा राज भवन होते हुए रिज मैदान पर वापस आए। कार्यक्रम के दौरान एपीजी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने मतदान के महत्त्व पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी और अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।