Australia: पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में कुछ इस अंदाज में मनाया MSG सत्संग भंडारा!

Australia
संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

Perth, Australia ऑस्ट्रेलिया। डेरा सच्चा सौदा ऑस्ट्रेलिया के श्रद्धालुओं ने पावन एमएसजी सत्संग भंडारा इंसानियत की भलाई हेतु प्लाज्मा दान करके मनाया। डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Sant Gurmeet Ram Rahim Singh Ji Insan) की दया-मेहर रहमत से डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत मई माह में शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा, हरियाणा में एमएसजी सत्संग भंडारा बड़े ही धूमधाम से मनाती है। इसके साथ ही पूरी दुनिया में यह सत्संग भंडारा समस्त साध-संगत मानवता भलाई के कार्य करके मनाती है। Australia

जैसा की सर्वविदित है कि अपनी हर खुशी का मौके पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत मानवता भलाई के कार्य करके मनाती है, इसी के तहत पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के 7 सेवादारों जिनमें मुख्य रूप से अमिश इन्सां, रेया इन्सां, सौरव इन्सां, जसप्रीत इन्सां पत्नी सौरव इन्सां, साहिल कोठारी, राजिंद्र इन्सां एवं अंकुश इन्सां ने इस एमएसजी सत्संग भंडारे के उपलक्ष्य में प्लाज्मा दान करके अपनी खुशी का इजहार किया। उक्त सेवादारों ने बताया कि पूज्य गुरू जी पावन शिक्षाओं से ऐसे मानवता भलाई के कार्य करके उन्हें असीम शांति का अहसास होता है। Australia

MSG Bhandara : गर्मी प्रचंड, श्रद्धा अखंड! दूर-दूर तक साध-संगत ही साध-संगत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here