ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में किया गया सील

Charkhi Dadri News
Charkhi Dadri News : ईवीएम रखकर स्ट्रोंग रूम को सील करते अधिकारी।

द्विस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेेंगे स्ट्रॉन्ग रूम 24 घंटे रहेगी निगरानी | Bhiwani News

भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। Charkhi Dadri News: लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद सभी इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को अन्य उपकरणों व संबंधित कागजातों के साथ स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। मतगणना तक स्ट्रांग रूम दो स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पहले स्तर में स्ट्रांग रूम आईटीबीपी की सुरक्षा में होंगे और उसके बाद जिला पुलिस बल की सुरक्षा होगी। साथ ही आईटीबीपी द्वारा लाग बुक का रखरखाव किया जाएगा, जिसमें सुरक्षा घेरे को पार करने वाले अधिकारी का नाम, तिथि, समय व अवधि का ब्यौरा लिखना होगा। Bhiwani News

खर्चा चुनाव पर्यवेक्षक उपेंद्रबीर की उपस्थित में रात करीब एक बजे स्ट्रोंग रूम को सील करके सुरक्षा आटीबीपी को सौप दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि स्ट्रांग रूम में डबल लॉक सिस्टम होगा जिसकी एक चाबी स्ट्रांग रूम के इंचार्ज और दूसरी चाबी एईआरओ के पास होगी। स्ट्रांग रूम के पास ही एक नियंत्रण कक्ष भी होगा जो 24 घंटे काम करेगा। उन्होंने बताया कि राजपत्रित अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ 24 घंटे स्ट्रांग रूम के सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करेगा। इस समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में 1205 करोड़ नशीले पदार्थ जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here