Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगे 96 हजार, दो काबू

Gurugram News
Credit Card Fraud : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगे 96 हजार, दो काबू

पुलिस द्वारा साइबर ठगी में गिरफ्तार किए गए आरोपी | Gurugram News

  • आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, डेबिट कार्ड व 50 हजार नकदी बरामद | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Credit Card Fraud: साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक व्यक्ति से 96 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में दो ठगों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, डेबिट कार्ड व 50 हजार नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार 17 मई 2024 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में एक शिकायत दी थी। जिसमें कहा था कि उससे किसी ठग ने बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 96 हजार रुपये ठग लिए।

इस शिकायत पर साइबर अपराध सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के निर्देशन में थाना साईबर अपराध दक्षिण के निरीक्षक मनीष की टीम ने तकनीकी सहायता से इस केस में जांच शुरू की। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पश्चिम पुरी दिल्ली से काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान अरविंद गौतम निवासी अमन विहार दिल्ली व सुनील चौहान निवासी सोनीपत के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सुनील चौहान बैंक कर्मचारी बनकर लोगों के पास कॉल करके क्रेडिट कार्ड की डिटेल तथा ओटीपी प्राप्त करता था। साथ ही आरोपी अरविंद गौतम क्रेडिट कार्ड डिटेल तथा ओटीपी के माध्यम से रुपए ट्रांसफर करता था। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– नाले के पास लगाई जाएंगी पाइपें, दुकानदार खड़े कर सकेंगे वाहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here