पेयजल आपूर्ति हेतु पानी के टैंकर डलवाने की माँग

Sadulpur News
ग्राम पंचायत चैनपुरा छोटा के राजस्व गांवों में पशुधन एवं आमजन के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए पानी के टैंकर डलवाने की माँग को लेकर एसडीएम सुशील कुमार सैनी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

चैनपुरा छोटा व नुहन्इ के सरपंच ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। चैनपुरा छोटा व नूंहन्द ग्राम पंचायत के ग्रामीणों एवं सरपंच ने उपखण्ड अधिकारी राजगढ को गुरूवार को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत चैनपुरा छोटा के गाँवों में आमजन एवं पशुधन के लिए पीने के पानी के टैंकर डलवाकर पेयजलापूर्ति करने की माँग की है। Sadulpur News

ग्राम पंचायत सरपंच किताबो देवी, सरपंच प्रतिनिधि धर्मपाल कटारिया, सुभाष बिश्रोई, रामकुमार मुहाल, भूपसिंह खींची, रामस्वरूप लाठर बीडीसी मेम्बर आदि ने एसडीएम सुशील कुमार सैनी को दिये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत चैनपुरा छोटा के राजस्व गांव चैनपुरा छोटा, ढाणा व कलाल कोटड़ा में भीषण गर्मी की वजह से आमजन एवं पशुधन को पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके समाधान के लिए गांव चैनपुरा छोटा, ढाणा व कलाल कोटड़ा आदि राजस्व गांवों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करवाने की माँग की है ताकि आमजन एवं पशुधन को पीने के पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी क्रम में ग्राम पंचायत नूहंद की सरपंच बबली सहित सरपंच प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत में पेयजल एवं आवारा पशुओ के लिए पेयजल आपूर्ति हेतू 15 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन 15 से 20 पानी के टैंकर डलवाने की माँग की है। Sadulpur News

Personal Loans Offering: यदि नहीं हो रहा पैसों का जुगाड़ तो ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर पर्सन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here