मरकर भी दुनिया देखेगी माता कृष्णा इंन्सा की आँखे

Kaithal News
Eye Donation : मरकर भी दुनिया देखेगी माता कृष्णा इंन्सा की आँखे

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Eye Donation: डेरा सच्चा सौदा की साध संगत लगातार मानवता भलाई कार्यो में अग्रणी रहती है। इसी कड़ी में ब्लाक कैथल से वीरवार को एक जोड़ी आँखेदान की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैथल के जोन न 5 से माता कृष्णा देवी इंसान (62 वर्ष) धर्मपत्नी प्रेमी आत्म प्रकाश इंसान अपने स्वांसो रूपी पूंजी पूरी कर सतगुरु के चरणों में सचखंड जा विराजी। उनके मरणोपरांत उनके परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा की नेत्रदान मुहीम के तहत उनकी आँखे सेवा संघ कैथल को दान की गयी। माता कृष्णा देवी इंन्सा की आँखे दो अँधेरी जिंदगियो को रोशन करने का काम करेगी। नेत्रदानी कृष्णा देवी का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बताए रास्ते पर चलते हुए दीन दुखियों की मदद में हमेशा आगे रहता है। Kaithal News

परिजनों ने बताया कि माता जी लम्बे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी हुई थी, उन्ही के कारण आगे पूरा परिवार आज डेरे से जुडा हुआ है। उनकी इच्छा थी कि मरने के बाद उनकी आंखे जलाई ने जाये बल्कि किसी की अँधेरी जिन्दगी में उजाला करने का काम करे। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम बेटा बेटी एक समान की सार्थकता सिद्ध करते हुए नेत्रदानी की बेटियों रीना रेखा प्रीति ने कन्धा दिया। Eye Donation

यह भी पढ़ें:– Personal Loans Offering: यदि नहीं हो रहा पैसों का जुगाड़ तो ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here