देश में 13.2 करोड़ की साइबर ठगी में महिला समेत छह आरोपी काबू

Cyber Crime
सांकेतिक फोटो

इन ठगी की वारदातों में 3591 शिकायतों का हुआ खुलासा

  • आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, 1 सिम कार्ड बरामद | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Cyber Crime: देशभर में 13.2 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी में पुलिस ने एक महिला समेत छह आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही ठगी की 3591 शिकायतों का खुलासा हो गया है। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने सोमवार को बताया कि आरोपियों के पास से 4 मोबाइल व 2 सिम कार्ड बरामद किया गया है। इस दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। Gurugram News

जांच में सामने आया कि इन आरोपियों द्वारा देशभर में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में मीता निवासी गोपालपुरा जिला आगरा, अमित कुमार निवासी गांव ऊंटगिरी जिला आगरा के अलावा नीतीश, सचिव व विनोद कुमार को पुलिस ने साइबर ठगी में काबू किया है। जांच के बाद पता चला है कि आरोपी देश भर में करीब 13.2 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। उनके खिलाफ 3591 शिकायतों में 170 केस दर्ज हैं। इनमें 7 केस हरियाणा में और दो केस थाना साइबर अपराध पश्चिम में दर्ज हैं। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवक घायल