पत्रकारों के सहयोग से होता है मज़बूत राष्ट्र का निर्माण – मा. ऋषिपाल सिंह

Morna News
Morna News : मोरना में बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते पत्रकार व अतिथिगण

मोरना (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Morna News: गंगा पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से संगठन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल जी को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओ ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम का काम हो गया है। मज़बूत राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारों का बहुत सहयोग होता हैँ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर की गई। Morna News

ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का काम कठिन हो गया है। आज के दौर में यह आसान काम नहीं रह गया है। शांति कुंज गायत्री परिवार से जुड़े डॉ. ओमपाल सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारों का अहम किरदार होता है। उपाध्याय समाज के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सामाजिक सरोकार से लेकर चाहे पर्यावरण संरक्षण का मसला हो या फिर जनसमस्याएं, राजनीति हो या किसी का दुख दर्द, इन सबको समझने व लिखने में पत्रकारों की भूमिका अग्रणी होती है। Morna News

एक पत्रकार को जीवन भर पढ़ना ही होता है। किसी भी मामले में पत्रकार को तह तक जाना पडता है। इस दौरान केन्द्रीय एम्बुलेंस सेना बल के रजत कुमार व अनु सैनी को बालेश्वर लाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार रोहिताश्व कुमार वर्मा, संजय राठी, प्रेम सागर, वेदपाल कपासिया, गयूर मलिक, राहुल प्रजापति, सन्दीप कुमार, प्रवित कुमार आदि मौजूद रहे। Morna News

यह भी पढ़ें:–  भीषण गर्मी के प्रति राज्य सरकार सजग, मुख्यमंत्री ने सेंट्रल पार्क में की मॉर्निंग वॉक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here