पानी की छबील लगाकर राहगीरों की बुझाई प्यास

Sirsa News
Sirsa News : पानी की छबील लगाकर राहगीरों की बुझाई प्यास

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। Welfare Work: भीषण गर्मी में बेगू रॉड स्तिथ इंद्रा विकास कॉलोनी नजदीक किसान विकास सदन की अगुवाई में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पावन सत्संग भंडारे की खुशी में दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों के लिए ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाई। छबील को सुबह से प्रारंभ कर सायं तक लगाया गया। जिसमें दिनभर सैंकड़ों लोगों की प्यास बुझाई गई। Sirsa News

यह भी पढ़ें:–MSG Bhandara : गर्मी प्रचंड, श्रद्धा अखंड! दूर-दूर तक साध-संगत ही साध-संगत

किसान विकास सदन के मालिक गुरदीप सिंह रिटार्यड कानूनगो व सेवादार रमन प्रीत इन्सां ने कहा कि आज डेरा सच्चा सौदा में पावन सत्संग भंडारा धूम-धाम व मानवता भलाई कार्य करके मनाया गया है। ऐसे में हमनें भी दूर-दराज प्रदेशों से भीषण गर्मी में पावन भंडारे में शिरकत करने पहुंच रही साध-संगत के लिए ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर मानवता के प्रति अपना फर्ज निभाया। सेवा के इस नेक कार्य में दर्जनों शाह सतनाम जी ग्रीन एस फॉर्स के भाई बहनों ने अपना सहयोग किया। वहीं पावन भंडारे में पहुंची साध-संगत ने भी प्यास बुझाकर इन सेवादारों को करोड़ो दुआएं दी। Sirsa News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here