Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में पहली बार होगा अधिकारियों का अभिविन्यास कार्यक्रम

Rajasthan News
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में पहली बार होगा अधिकारियों का अभिविन्यास कार्यक्रम

जयपुर। राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly Speaker) अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर विधानसभा अधिकारियों को विधायी कार्यों में अद्यतन करने के लिए दो दिवस का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा में सोमवार से शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी इस अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यो पर प्रकाश डालेंगे। Rajasthan News

देवनानी ने बताया कि सोलहवीं विधानसभा के आरम्भ में विधानसभा के नियमों, विनियमों की जानकारी देने हेतु विधायकगण के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अब विधानसभा के अधिकारियों को विधायी कार्यों में अपडेट करने के लिए विषय विशेषज्ञों से रू-ब-रू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को विधान संबंधी कार्यों में अद्यतन करने, कार्य क्षमता बढाने और आधुनिक सूचना तकनीक से कार्य करने के लिए विधानसभा में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दो दिवस में विभिन्न सत्रों में लोकसभा के वरिष्ठ अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ विधानसभा के अधिकारियों को विभिन्न विषयों पर जानकारी देंगे।

देवनानी ने बताया कि संसदीय समितियां को प्रभावी बनाने, संवैधानिक प्रावधानों और संसदीय परंपराओं के अनुसार कानून का मसौदा तैयार करने और पारित कराने में विधानसभा का योगदान, बजट उसके प्रावधानों और राज्य वित्त की जांच, अनुमोदन और अनुपालन में विधानसभा की मौलिक भूमिका , राज्य विधान मंडलों की सर्वोत्तम परंपराएं और विशेषाधिकार के अनुपालन में विधानसभा की भूमिका पर विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित होंगे।

देवनानी ने बताया कि विधानसभा की समितियों को प्रभावी बनाने के विषय पर लोकसभा सचिवालय के पूर्व महासचिव श्री पी डी टी आचार्य, कानून का मसौदा तैयार करने में विधानसभा का योगदान पर विषय विशेषज्ञ श्री चक्षु रॉय, बजट प्रावधानों पर विषय विशेषज्ञ श्री मानस गुब्बी, सुश्री सिमनरज्योत कौर राज्य विधानमंडलों की श्रेष्ठ परम्पराएँ विषय पर और विशेषाधिकार के अनुपालन में विधानसभा की भूमिका पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की निदेशक श्रीमती मिरांडा इंगुडम जानकारी देंगी। Rajasthan News

भीषण गर्मी के प्रति राज्य सरकार सजग, मुख्यमंत्री ने सेंट्रल पार्क में की मॉर्निंग वॉक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here