दोस्त के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या, मृतक का बेटा व उसका एक साथी गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal Crime News : पुलिस गिरफ्त में दोनो हत्यारोपी

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal Crime News: कैथल पुलिस ने गांव रोहड़ा निवासी राजेंद्र नामक व्यक्ति की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुल्झा दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक अपने बेटे के साथ मारपीट व गाली गलौच करता था। उसे जमीन के ठेके के रुपये देने से भी मना किया। इसी रंजिश के चलते युवक ने अपे दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की गंडासी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। Kaithal News

जानकारी देते हुए डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक उपासना द्वारा हत्या के इस मामले को सुलझाने के लिए अलग अलग टीमें गठित की थी। पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचकर आरोपी रोहेड़ा निवासी अभिषेक हाल निवासी शेरगढ़ तथा शेरगढ़ निवासी अंकित उर्फ साहिल को काबू कर लिया गया। डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि आरोपी अभिषेक मृतक राजेंद्र का बेटा है। उसने अपने दोस्त अंकित के साथ मिलकर बीती 18 मई को रोहड़ा स्थित मकान में अपने पिता की गंडासी से वार कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए गए जहां से दोनो आरोपियों का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Kaithal News

डीएसपी ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव रोहेड़ा निवासी महिपाल की शिकायत अनुसार उसके बड़े भाई राजेंद्र की 18 मई को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। मृतक राजेंद्र रोहेड़ा गांव में ही रहता था। मृतक के शव पर तेजधार हथियार के 10-12 के गहरे निशान थे और उसके शरीर से काफी खून निकला हुआ था। इस मामले में थाना राजौंद में हत्या का मामला दर्ज किया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में किया गया सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here