Morning Saliva Benefits: सुबह के बासी लार के चमत्कारी फायदे, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Morning-Saliva-Benefits

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि (Morning Saliva Benefits) सुबह जब आप उठते हैं तो कुल्ला करने की बजाय उस पानी को अन्दर ले जाएं। आपके मुंह में रात-भर में बनी लारें आपके अन्दर जाकर आपके हाजमे को दुरूस्त करती हैं। सुबह उठकर गुनगुने पानी के साथ अपने थूक को अंदर ले जाएं, ताकि आपके शरीर में प्राकृतिक हीलिंग प्रोसैस चलता रहे।

Morning-Saliva-Benefits

  • आंख पर फिंसी हो या कहीं भी फोड़े-फुंसी, तो सुबह उठकर बासी थूक लगा लो। थूक में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीवायरल एजेंट होते हैं। बहुत जल्दी असर होता है। Morning Saliva Benefits
  • चेहरे के पिम्पल या जले हुए घाव को ठीक करने के लिए या किसी भी तरह के दाग को खत्म करने के लिए सुबह की थूक से मसाज करें। 4-5 महीने ऐसा करने से दाग बिल्कुल खत्म हो जाएगा।
  • थूक में 95 प्रतिशत पानी होता है जिसके कारण यह नैचुरल मॉसचुराइजर भी है। अगर आंखें ड्राई रहती हैं, आंखों में जलन होती है, आंखें लाल रहती हैं तो सुबह उठते ही आंखों में की थूक काजल की तरह लगा लें। 24 घंटे के अंदर आंखें ठीक सुबह हो जाएंगी।
  • किसी कीड़े-मकौड़े के काटने से खुजली हो रही हो या जख्म हो गया हो तो उस जगह पर थूक लगाने से बहुत जल्दी आराम आता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।