ब्रिटेन में विमान दुर्घटना, आरएएफ पायलट की मौत

London
London ब्रिटेन में विमान दुर्घटना, आरएएफ पायलट की मौत

लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन के लिंकनशायर में ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) बेस के पास स्पिटफायर के दुर्घटनाग्रस्त होने से आरएएफ के एक पायलट की मौत हो गयी। आरएएफ के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, ह्लबड़े दुख के साथ हमें आज आरएएफ कोनिंग्सबी के पास दुर्घटना में आरएएफ के एक पायलट की मौत की पुष्टि करनी पड़ रही है। इससे पहले लिंकनशायर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि एक ह्यएकल यात्री विमानह्ण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और इसमें किसी और के होने की संभावना नहीं है। वहीं, ब्रिटिश मीडिया ने बताया कि विमान अंतरराष्ट्रीय समय के मुताबिक 12.20 बजे से कुछ समय पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त स्पिटफायर ब्रिटेन के युद्ध स्मारक कार्यक्रम में भाग ले रहा था। गौरतलब है कि आरएएफ कॉनिंग्सबी बैटल आॅफ ब्रिटेन मेमोरियल फ़्लाइट का अड्डा है, जहां पर युद्धकालीन लड़ाकू और बमवर्षक विमानों का एक संग्रह है। ये विमान एयर शो और स्मारक प्रदर्शनों में भाग लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here