देश में कोरोना संक्रमण के 5221 नये मामले आए, 5975 संक्रमित स्वस्थ हुए

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 5,221 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,00,580 हो गई है जबकि नये संक्रमित 5,975 मरीजों के स्वस्थ होने से वर्तमान संक्रमितों की संख्या घटकर 47,176 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 215.26 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 769 घटने से इनकी संख्या 47,176 रह गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में कोरोना महामारी के नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,00,580 हो गई और 5,975 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,25,239 हो गयी हैं और इसी अवधि में 11 और लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या 528165 हो गयी।

केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी | Coronavirus

देश में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.11 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.58 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। मंत्रालय ने बताया कि एक लाख 84 हजार 965 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88 करोड़ 95 लाख 93 हजार 391 कोविड परीक्षण किए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में छह राज्यों, दो केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी आयी है।

केरल में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के कल के 204 मामले की तुलना में 506 मामले बढ़े हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10827 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 6689494 हो गई है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 70904 पर बरकरार है।

उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़े

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1977 हो गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 2085872 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 21482 पर स्थिर है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के आठ मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1120 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 2100128 हो गयी है। राज्य में एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23615 हो गयी है।

गुजरात में सात सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1343 हो गयी है और इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1259959 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 11018 पर स्थिर है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चार मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1171 हो गई है। राज्य में अब तक 439879 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा 7743 पर ही स्थिर है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चार मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 712 हो गई है। राज्य में अब तक 1160002 लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। इस महामारी से दो और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14119 हो गया है। केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी और लद्दाख में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर क्रमश: 336 और 42 हो गयी है और गुजरात में 41 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1336 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की संख्या 1259803 हो गयी है। इस महामारी से मृतकों की संख्या 11018 पर बरकरार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here