54th National Sports Competition: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने किया 54वें नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन का आयोजन

National Sports Competition News
54th National Sports Competition: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने किया 54वें नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन का आयोजन

54th National Sports Competition: गांधीनगर। केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) द्वारा आयोजित 54वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को शतरंज (बालिका वर्ग) की राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा का शुभारंभ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, गांधीनगर में किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रीय विद्यालयों से आईं लगभग 216 छात्राएँ अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय टीमों के आगमन, अतिथियों के स्वागत, दीप प्रज्वलन और हरित अभिनंदन के साथ हुआ। स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति ने वातावरण को संगीतमय बना दिया। National Sports Competition News

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन, अहमदाबाद की सहायक आयुक्त मीना जोशी ने कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। शतरंज जैसे खेल मानसिक शक्ति, अनुशासन और एकाग्रता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य है कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर-30 के प्राचार्य आलोक तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता पाँच दिनों तक चलेगी, जिसमें शतरंज के नौ दौर आयोजित होंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी अर्पी शाह और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं विश्वा वासनवाला उपस्थित रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक संदेश देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। 19 वर्षीय विश्वा वासनवाला, जिन्होंने 2022 के शतरंज ओलंपियाड में भाग लिया था, ने कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच है और इससे उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। National Sports Competition News

Mimi Chakraborty: दिल्ली में ईडी मुख्यालय जा पहुंची एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती