वायु अग्निवीरों के लिए तीन दिन में 57 हजार ने किया आवेदन

Agnipath Scheme

नई दिल्ली। सेनाओं में जवानों की भर्ती की नयी योजना अग्निपथ के देशव्यापी विरोध के बीच वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए तीन दिन में करीब 57 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। वायु सेना ने 24 जून को भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। वायु सेना के अनुसार 26 जून तक यानी तीन दिन में कुल 56 हजार 960 युवा भर्ती के लिए पंजीकरण कर चुके थे । इसमें सोमवार का आंकड़ा नहीं जोड़ा गया है। वायु सेना का कहना है कि युवाओं में भर्ती के लिए जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे लगता है कि आवेदन करने वालों की संख्या बहुत अधिक होगी। वायु सेना ने कहा है कि वह इस भर्ती के दौरान 3000 अग्निवीरों की भर्ती करेगी।

पंजीकरण आगामी पांच जुलाई को शाम पांच बजे तक किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि गत 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से देश भर में युवा इसका कड़ा विरोध और जगह जगह आगजनी कर रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here