एक ही परिवार के हुए 6 सदस्य बीमार

Sayana News
Sayana News एक ही परिवार के हुए 6 सदस्य बीमार

बुलन्दशहर/स्याना/बुलंदशहर : Sayana News: स्याना स्थित पट्टी हरनाम सिंह निवासी एक ही परिवार के 6 सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को स्याना स्थित सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार स्थिति काबू में है। पट्टी हरनाम सिंह निवासी युवक की सूचना पर लख्मी सिंह के आवास पर पुलिस पहुंची। युवक ने पुलिस को सूचित किया था कि पट्टी हरनाम सिंह निवासी लख्मी सिंह के आवास का दरवाजा बंद है तथा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पाया कि परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत खराब थी, जिस पर सभी अस्वस्थों को सरकारी अस्पताल स्याना पर भर्ती कराया गया।

लख्मी सिंह के अनुसार बुधवार की देर शाम एक कन्फेक्शनरी की दुकान से पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक मंगाई थी। लख्मी सिंह, रोहित, सचिन, प्रिंस, आदित्य व बाला देवी सभी ने कोल्ड ड्रिंक पी थी तथा सभी लोग सो गए थे। रात्रि में उक्त सभी की हालत बिगड़ गई। मामले की सूचना पर स्याना सीओ भास्कर कुमार मिश्रा व कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अस्पताल पर पहुंचे तथा विस्तृत जानकारी ली। चिकित्सा अधीक्षक डॉ विपिन कुमार के मुताबिक भर्ती कराए गए सभी की हालत चिंताजनक नहीं है तथा माकूल चिकित्सा दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here