कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले आए सामने

corona infected sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। उपसिविल सर्जन डॉ. बुधराम ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 93 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई और अब तक सात लाख 8 हजार 644 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिला में संक्रमण के कुल 34 हजार 148 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 33 हजार 584 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इस समय में जिला में कोरोना संक्रमण के 18 एक्टिव केस है तथा जिले का रिकवरी रेट 98.34 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइड लाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here