सरकारी विद्यालय के 60 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण, प्रतिभाएं सम्मानित

Hanumangarh News
सरकारी विद्यालय के 60 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण, प्रतिभाएं सम्मानित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (फोर्ट) का सत्र 2023-24 का कक्षा दस का परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा। कक्षा दस में प्रविष्ठ कुल विद्यार्थियों में से 60 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। 40 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन है। इस उपलक्ष्य में विद्यालय स्टाफ की ओर से शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। Hanumangarh News

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम रोहिताश कड़वासरा ने शिरकत की। उन्होंने होनहार विद्यार्थियों को राजस्थानी साफा व माला पहनाकर सम्मानित करते हुए बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए इस तरह के सम्मान समारोह सभी राजकीय विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए शीघ्र ही एक सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें दसवीं के बाद कैरियर पोर्टल के सिवाए भी व्यक्तिगत सम्पर्क कर आगे विषय चुनाव में विद्यार्थियों की मदद की जाएगी ताकि दसवीं पास किया बच्चा स्कूल से ब्लॉक आउट न हो।

प्राचार्य सुरेन्द्र गोदारा ने अभिभावकों से अपील की कि वे एक बार अपने बच्चों को उनके विद्यालय का भ्रमण जरूर करवाएं। विद्यालय की व्यवस्थाएं देखें। विद्यार्थियों को राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाता है। विद्यालय स्टाफ पूरे समर्पण भाव से शिक्षण कार्य करवाता है। साथ ही विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है। Hanumangarh News

MNREGA Workers Protest: मनरेगा श्रमिकों का जिला परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here