गुरुग्राम की 60 अनाधिकृत कॉलोनियां होंगी नियमित: मनोहर

CM Manohar Lal Sachkahoon

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम को 2711 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि गुरुग्राम जिले के लिए अब तक हुई रैलियों में सबसे अधिक राशि 2711 करोड़ रुपये की घोषणाएं इस रैली में की हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करोड़ों रुपये की घोषणाओं के साथ गुरुग्राम की 60 अनाधिकृत कॉलोनियों को भी नियमित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वे यहां आयोजित हरियाणा प्रगति रैली में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) द्वारा की गई घोषणाओं में पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण, सीवरेज व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल आदि क्षेत्रों से संबंधित विकास कार्य शामिल हैं, जिनमें लगभग 1275 करोड़ रुपये के विकास कार्य गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाए जाएंगे। इनमें गुरुग्राम नगर निगम को विकास कार्यों के लिए सरकार से दी जाने वाली 200 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। उन्होंने अपनी घोषणाओं में गुरुग्राम के मुख्य बस स्टैंड के स्थान पर पाँच एकड़ में सिटी बस स्टैंड बनाने और गुरुग्राम का अंतरराज्यीय मुख्य बस अड्डा गाँव सिही में 15 एकड़ भूमि पर बनवाए जाने को शामिल किया। आज की घोषणाओं में उन्होंने खेलों से संबंधित 68 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर की हैं। इसी प्रकार, सड़क निर्माण से संबंधित लोक निर्माण विभाग की 458 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मुख्यमंत्री द्वारा मंजूर की गई।

नजफगढ़ ड्रेन के साथ वाली हजारों एकड़ जमीन जलमग्न रहने के विषय पर मुख्यमंत्री (CM Manohar Lal) ने कहा कि उस जमीन में से 90-92 एकड़ पंचायती भूमि पर झील बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम को हरियाणा की आर्थिक राजधानी बताते हुए 30-32 साल पहले के गुरुग्राम और आज के गुरुग्राम की तुलना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मुंबई और बैंगलुरू को हम देखते हैं, उसी प्रकार आज गुरुग्राम सभी के लिए सपनों का शहर बन गया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम हमारा आइकोनिक सिटी है और इस शहर का अपना इतिहास है। महाभारत काल के गुरू द्रोणाचार्य ने कौरवों और पांडवों को यहां शिक्षा दी, हम भी उस गुरू-शिष्य परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। रैली में भारी भीड़ लाने के लिए जिला के चारों विधायकों की पीठ थपथपाई और उन्हें मैरिट से पास किया।

इलैक्ट्रिक वाहनों की योजना भी दोहराई

एनसीआर में इलैक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में जहां निकाय चुनाव हैं, उन क्षेत्रों को छोड़कर बाकी में 800 पुराने डीजल व पेट्रोल ऑटो कोई-ऑटो से बदलने की योजना लागू की जाएगी। ऐसी ही योजना गुरुग्राम जिले में पहले ही लागू की जा रही है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हर जिला में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। गुरुग्राम जिला शीतला माता मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए टैंडर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 सालों में सभी मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएंगे और मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीट बढ़कर 2900 हो जांएगी, जो कि वर्तमान में 1650 हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली स्थल से ही सेक्टर-52 में नवनिर्मित राजकीय महिला महाविद्यालय का उद्घाटन किया। यह महाविद्यालय 10 एकड़ भूमि पर 14.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।