जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हरप्रीत कराटे क्लब ने जीते 5 गोल्ड मेडल

Anupgarh News
जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हरप्रीत कराटे क्लब ने जीते 5 गोल्ड मेडल

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरप्रीत कराटे क्लब अनूपगढ़ के खिलाड़ियों ने जिले के श्रीविजयनगर क्षेत्र के गांव 40 जीबी के गवर्नमेंट स्कूल में आयोजित 68वीं जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2024-25 (68th District Level Karate Competition 2024-25) में सफलता का परचम लहराते हुए सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतकर मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में चार दिनों तक चले मुकाबलों के दौरान अनूपगढ़ की 5 होनहार छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीते और राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित हुईं। Anupgarh News

हरप्रीत कराटे क्लब की कोच सुमनदीप कौर ने बताया कि क्लब की जिन 5 छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीते, उनमें से 4 छात्राएं न्यू एरा सेंट्रल स्कूल की और 1 छात्रा लवली चिल्ड्रन स्कूल की हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के 50 किलोवर्ग में मोक्षिका पारीक ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इसी तरह, 36 किलोवर्ग में तपस्या चौधरी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 52 किलोवर्ग में कृतिका ने गोल्ड मैडल, 32 किलोवर्ग में तेजस छाबड़ा ने तथा 48 किलोवर्ग में दिव्या ने गोल्ड मैडल जीता और अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता के अंडर 17 में विजेता ट्रॉफी न्यू एरा स्कूल को मिली है। इन सफलताओं के बाद अब ये छात्राएं 17 से 21 सितम्बर 2024 को जयपुर के झोटवाड़ा में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जहां वे अपने खेल कौशल को और निखारने का मौका पाएंगी। इस प्रतियोगिता में हरप्रीत कराटे क्लब के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय उनके प्रशिक्षिका सुमनदीप कौर जम्मू को दिया जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी हैं। Anupgarh News

68th District Level Sports Competition: एसएस आदर्श विद्यालय पदमपुर को साइक्लिंग में तीन गोल्ड मैडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here