Nagaur Accident: राजस्थान में सड़क हादसों में 7 की मौत

Nagaur Accident
Nagaur Accident: राजस्थान में सड़क हादसों में 7 की मौत

नागौर में बस पलटने से 3 छात्रों जबकि खींवसर में 4 लोगों की मौत

Rajasthan Road Accident: नागौर। राजस्थान के नागौर में सड़क हादसों में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली सड़क दुर्घटना मंगलवार सुबह घटी, जहां चंडीगढ़ से जोधपुर कैंपिंग के लिए जा रही छात्रों से भरी एक बस पलट गई, जिसमें 3 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हाई सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है। Nagaur Accident

पुलिस अधिकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर घटी दुर्घटना में एक प्राइवेट बस और ट्रक के बीच भी टक्कर हो गई, जिसके बाद बस पलट गई। बस में एनएलयू के छात्र सवार थे, जिनमें से 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना देर रात खींवसर के बरानी गांव के पास घटी, जहां दो वाहनों की भिड़ंत हो गई जिसमें 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी गई है और घायलों के परिजनों को सूचित किया गया है। हादसों के बाद स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। Nagaur Accident

दुकानों का किराया मांगा तो किया अभद्र व्यवहार, दी जान से मारने की धमकी