Kairana: बॉर्डर पर स्विफ्ट कार से 80 हजार की नकदी बरामद

Kairana
Kairana: बॉर्डर पर स्विफ्ट कार से 80 हजार की नकदी बरामद

कैराना। पुलिस टीम ने यूपी-हरियाणा सीमा पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से अस्सी हजार रुपये की नकदी बरामद की है। टीम ने बरामद नकदी को कोषागार में जमा करा दिया है।आगामी लोकसभा चुनावों को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण  एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु एसपी शामली अभिषेक झा के निर्देशानुसार सोमवार को कोतवाली पुलिस की टीम यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित यमुना ब्रिज पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रही एक स्विफ्ट गाड़ी संख्या-यूपी 85 एडब्लू-4910 की चेकिंग की गई। गहन चेकिंग के दौरान कार में रखे बैग से 80 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। बरामद रुपयों के सम्बंध में कार चालक जसवंत निवासी ग्राम बंदी थाना महावन जनपद मथुरा कोई दस्तावेज नही दिखा सका, जिसके चलते बरामद रुपयों के सम्बन्ध में आयकर विभाग को सूचना दी गई। वहीं, बरामद नकदी कोषागार में जमा करा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here