
Jamunia bus-truck collision: देवघर (झारखंड)। देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया जंगल के समीप मंगलवार प्रातः एक भीषण सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि इक्कीस अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में कांवड़ियों को लेकर जा रही बस की सीधी टक्कर एक गैस सिलेंडर लदे ट्रक से हो गई। Deoghar bus accident
घटना की पुष्टि करते हुए ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका है। घायलों को तत्काल देवघर सदर अस्पताल एवं समीपवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर कोहराम मच गया। कई श्रद्धालु बस के भीतर फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य प्रारंभ किया गया।
बस में लगभग 35 श्रद्धालु सवार थे, जो श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने के उद्देश्य से देवघर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। कुछ श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हुए हैं, जबकि कुछ पूरी तरह सुरक्षित भी बताए जा रहे हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। इस हृदयविदारक घटना ने संपूर्ण क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। Deoghar bus accident