हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home देश Kurla Acciden...

    Kurla Accident News: भयानक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

    Kurla Accident News
    Kurla Accident News: भयानक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत Photo 'X'

    Kurla Car Accident: बीड, (एजेंसी)। महाराष्ट्र में दो अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत होने का समाचार है। बीड जिले में मंगलवार सुबह एक कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें दो लोग मर गए व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना बीड जिले के अंबाजोगाई में अंबासाखर फैक्ट्री के पास मंगलवार सुबह 7 बजे के बीच हुआ। एक स्विफ्ट कार और ट्रक के बीच इतनी भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। Kurla Accident News

    हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी तरफ हादसे में घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार चकनाचूर हो गई और मौके पर ही दो लोग मारे गए और तीन लोग घायल हो गए। घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। Kurla Accident News

    मुंबई में भी बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई

    इसी प्रकार सोमवार देर शाम महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 49 अन्य लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुलिस के अनुसार हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे हुआ। हुआ यूं कि ‘बेस्ट’ की एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान घायल हुए कुछ लोगों को आॅटो द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे ड्राइवर का बस पर नियंत्रण नहीं रहा, घबराहट में ड्राइवर से ब्रेक दबने की बजाय एक्सीलेटर दब गया, जिससे बस की गति बढ़ गई और 30-35 अन्य लोगों को टक्कर लग गई।

    इस पूरी घटना के बाद स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मंगलवार को फॉरेंसिक की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची है और साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।

    सरसा के रानियां में मां व नानी ने अपने तीन महीने के बेटे को बेचा, पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here